Posts

Showing posts from August, 2010

दर्द

Image
दर्द से गुफ्तगूं करने बैठा, मैं ज़हर आग का पीने बैठा। आज बादल भी फूटकर रोए, दर्द की ख़ाक पे पहरा बैठा। आसुओं अपनी हिफाज़त कर लो, मैं हूं माज़ी के गांव में बैठा। आज की रात रतजगा होगा, एक जुगनू हथेली पर बैठा।