इक सवाल..





वो इक सवाल जो सदियों से कैद सीने में
वो इक जवाब जो लम्हों के उस सफीने में
बहुत दिनों से इक ख्याल बहुत गुमसुम है
वो बेमज़ा सा सुलगता है मेरे सीने में।

ना आरजू ना कोई दर्द स्याह रातों में
ना हसरतें ना जुस्तजू बची हैं आखों में
फकत चुनिंदा ख्वाब के वो नुकीले टुकड़े
लहूलुहान कर रहे हैं उन्हीं सांसों में

मैं बेइरादा,बेसबब सा उसी साहिल पर,
वो ढूंढता हूं जो खो आया था सफीने में।


वही मिजाज़ वही दर्द वही अफसाने
वही ख्याल जो हसरत से मिला अनजाने
जो जिक्र उसके तग़ाफुल सामने आया
उलझते ही गए रिश्ते थे हमको सुलझाने

मैं बेकरार मुसाफिर सा उन्हीं रिश्तों में
तलाशता हूं सबब जो नहीं है जीने में।


Comments

  1. शुक्रिया सुषमा जी..आभार

    ReplyDelete
  2. बहुत सुन्दर.....
    आपकी सभी रचनाएँ बहुत पसंद आयीं.....

    आभार
    अनु

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

मोहब्बत सिर्फ नशा नहीं...तिलिस्म है...