Posts

Showing posts from March, 2010

तुम्हारी कल्पना में

Image
इस तरह मुड़कर ना देखो प्रिय मुझे तुम, आंख के सागर में ना हो जाऊं मैं गुम । कल्पना है या मेरी छोटी सी आशा, हृदय पत्रों पर उभरती प्रेम भाषा, प्रेयसि इस बार कुछ खुल करके बोलो, प्रेम कोंपल को ना घेरे अब निराशा। हृदय के तारों के मेरे सुर सभी तुम, इस तरह मुड़कर ना देखो प्रिय मुझे तुम। नेह को स्पर्श की होती है चाहत , हृदय स्पंदन भी लगती तेरी आहट, रुठ कर कब से गई है मेरी निद्रा, सोचता हूं स्वप्न ना हो जाएं आहत। सोचता तुमको मै जब हो जाता गुमसुम, इस तरह मुड़कर ना देखो प्रिय मुझे तुम।

प्रिय के नाम

Image
देखो प्रिय तुम्हारे आंसू , मेरी आंखों से झरते हैं । ये कैसा पावन परिचय है, हृदय-हृदय से जब मिलते हैं ये उन्माद नहीं है कोई, प्रेम सुधा का प्रखर चरम है , यह मेरी अनुरक्ति भी नहीं , नयनों का ये नहीं भरम है। तुम मेरे आंगन तो आओ, स्नेह दीप अब भी जलते हैं। देखो प्रिय तुम्हारे आंसू... तुमको पाकर जग पाया तो , आकुलता अब शेष नहीं है, नयन बंद कर तुमको देखा, स्वप्नों का कोई देश नहीं है। तुम मेरे दृग में आए हो हृदय पुष्प मेरे खिलते हैं। देखो प्रिय तुम्हारे आंसू... ऐसा नहीं कि तुमसा कोई , सकल विश्व में कोई नहीं है, किन्तु मेरे एकांत का यौवन , आंसू का सुर और नहीं है। तुम पीड़ा में प्रेम उगाओ, मेरे कंठ गीत फबते हैं । देखो प्रिय तुम्हारे आंसू.. मेरी आंखों से झरते हैं

मित्र, जो चला गया

Image
आज सुबह सूर्य ने फिर आंख खोली, और भर दी रौशनी से जग की झोली, किन्तु कुछ जगहों पर पसरा है अंधेरा, दीप के शव पर ना सूरज खेल होली । हां बहुत उन्मुक्त से दिखते हो दिनकर, मृत्यु पर दीपक के तुम रोओ भी क्यूं कर, भोर में शव साधना अच्छी नहीं है, क्षोभ ऐसा कि हुए जाते हो जर्जर । किन्तु कुछ जगहों पर पसरा है अंधेरा, दीप के शव पर ना सूरज खेल होली । सूर्य तुम भी खुश नहीं हो जो हुआ है, आंख की कोरों को लाली ने छुआ है, सच कहो षडयंत्र में शामिल नहीं थे, या कि बुझते दीप पर अब दुख हुआ है। किन्तु कुछ जगहों पर पसरा है अंधेरा, दीप के शव पर ना सूरज खेल होली ।

मेरी मां के लिए

Image
जब भी थक कर के,मैं दफ़्तर से घर को लौटा हूं, और यूं सोया हूं कि मुझको कुछ पता ही नहीं फिर भी एहसास वो हाथों की छुअन तेरे मां, मैंने सिरहाने पर महसूस किया है तुझको । जब भी ऐसा लगा मेरे हाथ में अब कुछ भी नहीं याद आता है वो दस पैसे का सिक्का मुझको, जिससे लेता था मैं चूरन की वो मीठी गोली पेट भर जाता है महसूस हुआ है मुझको । फिर भी एहसास वो हाथों की छुअन तेरे मां, मैंने सिरहाने पर महसूस किया है तुझको । हर तरफ भीड़ है, आवाज़ है और दुकानें सारी दुनिया है और फिर मैं इतना तन्हा, मैंने बेबस सी निगाहों से आसमां को तका तेरा आंचल है नम महसूस हुआ है मुझको । फिर भी एहसास वो हाथों की छुअन तेरे मां, मैंने सिरहाने पर महसूस किया है तुझको । जब भी आंखों में तेरी शक्ल सी उभरी हो मेरे मेरा गुस्सा कहीं काफूर सा हो जाता है हर एक शख़्स के किरदार में मिलती हो मुझे तुम हवाओं में भी महसूस हुआ है मुझको । फिर भी एहसास वो हाथों की छुअन तेरे मां, मैंने सिरहाने पर महसूस किया है तुझको ।

प्रथम मिलन

Image
वह अंतिम अनुभूति हृदय की, सांस थमी सी लगी समय की, वह स्पर्श व्याख्या ढूंढे, उसको ढूंढे गंध मलय की ।

अभिलाषा

Image
मौन ही जब सार्थक स्वीकृति बने, और जीवन मृत्यु की अनुकृति बने, तब विभा ना भेजना कुछ व्यर्थ तुम चाहता हूं प्राण की आहुति बने ।

तुम मिले

Image
बेसबब था सफर बेसबब ज़िंदगी बेसबब हर खुशी बेसबब हर हंसी आज फिर भी ये दिल इतना इतरा रहा बात थोड़ी सी है मिल गई जिंदगी तुम मिले और मैं ख्वाब बुनने लगा बेसबब ख़ार रस्तों के चुनने लगा तुम मिले और ख्वाबों में रंग भर गए और मैं बात सबकी ही सुनने लगा क्या यही प्यार है तू बता जिंदगी। तू ना माने ना माने तो क्या बात है आज हर ख्वाब ही एक परवाज़ है ऐ खुदा अप्सराएं तो होंगी बहुत पर मेरा यार औरों से कुछ खास है क्या यही प्यार है तू बता ज़िंदगी ।

सिर्फ तुम

Image
मैं तुम्हें चाहता बहुत हूं मगर , और मैं कह ना सका कुछ तुमसे तुम ही समझो तो बात अच्छी है मेरे चेहरे पर नूर है तुमसे मेरे अंतर की सारी सारी व्यथा पलकों पर आ नहीं सकी फिर भी तुमको देखा तो देखता ही रहा दर्द के साथ ही दवा तुमसे मैं तुम्हें चाहता बहुत हूं मगर , और मैं कह ना सका कुछ तुमसे । लोग कहते हैं कदम ठिठके हैं लोग नांदां हैं लोग क्या समझें मैंने जिस दिन नहीं देखा तुमको सांस दुश्वार ख्वाब थी हमसे मैं तुम्हें चाहता बहुत हूं मगर , और मैं कह ना सका कुछ तुमसे । मैंने देखी तेरी मासूम हंसी होंठ पर कोई लहर उठती सी मेरे सीने में कोई ख्वाब जगा एक अलसाई किरण है तुमसे मैं तुम्हें चाहता बहुत हूं मगर , और मैं कह ना सका कुछ तुमसे । आज की बात चलो हो जाए चांद बादल में कहीं खो जाए मैं तुम्हें जी लूं पूर्णिमा की तरह सारी ही चांदनी रहे तुमसे मैं तुम्हें चाहता बहुत हूं मगर , और मैं कह ना सका कुछ तुमसे । तुमको चाहा तो टूटकर चाहा मैं निहां हो गया हूं ख्वाबों में मेरी आंखो में टिमटिमाती खुशी हर खुशी का सुरूर है तुमसे

एक बार

Image
एक बार प्रिय तुम मिल जाओ सारी धरा कंवल हो जाए एक बार प्रिय हाथ थाम लो अविकल गगन विकल हो जाए तुम से ही यह सांझ बावरी तुम से ही यह रैन निर्झरी तुम ही तुम हो सिर्फ धनुक में तुम कोयल की कुहुक सांवरी एक बार जो मुड़ कर देखो सारा स्वप्न असल हो जाए तुम हो बस पलकों की भाषा आंखों के काजल की आशा तेरा रुप या धूप है निखरी तुम देवों की हो परिभाषा तुम जो मेरी हो जाओ तो जीवन एक पहल हो जाए सांसों की आवृत्ति तुम्हीं हो मौन जहां हो मुखर वहीं हो तुम कलिका के पोर पोर में भोर सुनहरी सिर्फ तुम्हीं हो तुम जो आंचल लहरा दो तो सौम्य समुद्र अबल हो जाए ******